Indian Wwe Wrestler Kavita Devi Biopic

Wwe रेसलर कविता देवी पहली भारतीय महिला पर बनेगी बायोपिक ।

पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में कविता देवी ने WWE में हिस्सा लिया ।

कविता देवी ने साबित किया कि भारतीय महिलाएं किसी भी मामले में कम नहीं हैं।

Wwe रेसलर कविता देवी पर एक अब एक बायोपिक बनाने की तैयारी हो रही है।

कविता देवी की जिंदगी पर फिल्म बनाने से संबंधित अधिकार निर्माता प्रीति अग्रवाल ने राईट खरीदे हैं ।

हरियाणा में जींद जिले के एक छोटे से गांव मालवी में एक बेहद साधारण परिवार में जन्मी कविता देवी के जीवन आधारित फिल्म जल्द ही देखने मिलेगी ।

बायोपिक आधारित फिल्म बनाने के लिये प्रीति अग्रवाल ने निर्माता के तौर पर अब जीशान अहमद को बतौर निर्माता परियोजना में शामिल कीया ।

अब दोनों निर्माता के रूप में साझेदारी में बायोपिक फिल्म का निर्माण कीया जायेगा ।

READ MORE POST