Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023
राजस्थान की नंदिनी गुप्ता बनीं मिस इंडिया 2023 । दिल्ली की श्रेया पूंहा रही पही रनर-अप रही
राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 के ताज से नवाजा गया ।
मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग को दूसरी रनर-अप के रुप मे ताज पहनाया गया।
नंदिनी गुप्ता ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कैंडिडेट के लिए देश के सबसे बड़े कोचिंग हब में कोटा मिलेगा ।
ब्यूटी विद ब्रेन के पास बिजनेस मैनेजमेंट की एक बडी डिग्री है,
19 साल की नंदिनी गुप्ता बडी चुनौतियों का सामना करने और सफल होने के लिए खुदको समर्पित करती है।
59वें वर्जन को इंडोर स्टेडियम, खुमान लंपक, इंफाल, मणिपुर में समारोह का आयोजित किया गया।
समारोह की इस रात को डैशिंग कार्तिक आर्यन और खूबसूरत अनन्या पांडे ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दीये ।
READ MORE FEMINA MISS INIDA 2023
Click Here