Rajamouli, Ram Charan, Jr NTR paid to attend Oscars in 2023

95 वें ऑस्कर अवाॅर्ड में राजामौली के निर्देशन में बनी Superhit फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है |

ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी हासील कीया।

ऑस्कर अवाॅर्ड सेरेमनी में राजामौली, रामचरण और जूनियर NTR को फ्री एंटी नहीं मिली थी।

ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल होने के लीये राजामौली और RRR की टीम को प्रति व्यक्ति 25 हजार डॉलर यानी 20.6 लाख रुपए का भुगतान टिकट खरीदने के लिए करना पड़ा था।

RRR की टीम मे राजामौली, रामचरण और जूनियर NTR को सेरेमनी को लाइव देखने के लिए टिकट खरीदनी पड़ी थी।

ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 2023 के एक टिकट की कीमत 25 हजार डाॅलर यानी 20.6 लाख रुपए थी।

ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में सिर्फ गीतकार चंद्र बोस और संगीतकार एमएम कीरावनी और उनकी पत्नियों को ही फ्री एंट्री दी गई थी।

ऑस्कर अवाॅर्ड क्रू के अनुसार, केवल पुरस्कार विजेता और उनके परिवार के सदस्य को ही फ्री एंट्री मिलती है।

READ MORE