Shahid Kapoor reveal intense first poster Bloody Daddy Teaser dropping BLOODY soon  

शाहिद ने टीजर को लेकर दीया बड़ा अपडेट एक्शन फिल्म ब्लडी डैडी का फर्स्ट लुक रिलीज कीया गया । बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर लगादार प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे है । Farzi में अपना जलवा दिखा जुके है अब ब्लडी डैडी के पोस्टर में किलर लुक दीया है ।

 

 

Shahid Kapoor reveal intense first poster Bloody Daddy Teaser dropping BLOODY soon

 

शाहिद कपूर ने अपनी नई फिल्म ब्लडी डैडी के फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पे पोस्टर के जरिये दीखाया ।

पोस्टर में शाहिद कपूर एक अलग अंदाज में नजर आ रहा है ।

ब्लडी डैडी फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर है । फिल्म की शूटींग पूरी हो चुकी है।

इससे पहले सलमान खान की ब्लॉकबस्टर सुपर हीट फिल्म सुलतान का निर्देशन कर चुके है ।

शाहिद कपूर के ब्लडी डैडी पोस्टर में लुक की जमकर तारीफ हो रही है, नाक पर चोट.. आंखो में गुस्स,  

शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ ब्लडी डैडी टीजर बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा.’

‘ब्लडी डैडी’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहिद कपूर, रॉनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और विवान भतेना जैसे सितारे का रोल है

रॉनित रॉय ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कीया और लिखा ‘जब मैं इसकी शूटिंग कर रहा था तो मैं एक्साइटेड था.

फिल्म को देखने के लीये एक्साइटेड हूं.’ ‘ब्लडी डैडी’ साल 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche का ऑफिशियल अडॉप्शन का रीमेक बनाने जा रहे है.

शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के टीजन को लेकर एक बडी अपडेट सामने आ गया है। बड़े पर्दे पर शाहिद एक बार फिर पिता की भूमिका में नजर आने वाले है शाहिद इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं और एक्शन की झलक जल्द ही देखने को मिलने वाली है।  

इससे पहले शाहिद कपूर वेब सीरीज फर्जी (Farzi) में अपने अनोखे अंदाज में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. राज और डीके के डायरेक्शन में बनी Farzi सीरीज में शाहिद कपूर ने सनी नाम के आर्टिस्ट का रोल निभाया था, जो अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके फेक नोट छापने लगता है और अमीर बनने का सपना देखता है ।

Leave a Comment

Virgin River Season 6 Ending Explained Gemma Atkinson Flaunts Toned Figure Post Transformation! Khloé Kardashian shares Christmas decorations Gracie Abrams Shares Insights on Touring with Taylor Swift Beyoncé Sets New RIAA Record
Virgin River Season 6 Ending Explained Gemma Atkinson Flaunts Toned Figure Post Transformation!