सुनील शेट्टी ने ‘द रणवीर शो’ में पहुंचे. शो के दौरान सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के सपोर्ट कारते हुवे बात कीया । ‘हार्दिक शायद बहक गए थे,
Sunil Shetty defends KL Rahul and Hardik Pandya over their controversial interview on Karan Johar show ‘Koffee with Karan’
जब सुनील शेट्टी ने दामाद राहूल का किया सपोर्ट
सुनील शेट्टी ने ‘द रणवीर शो’ के दौरान दामाद राहूल का सपोर्ट में के बायान जारी किया
उस शो में सुनील शेट्टी ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का समर्थन करते हुवे बात कीया ।
सुनील शेट्टी ने कॉफी विद करण शो में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के विवाद को लेकर खुलकर बात की ।
सुनील शेट्टी किसी ना किसी इवेंट या फिर इंटरव्यूज के दौरान केएल राहुल की तारीफ करते रहते हैं ।
सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के ‘कॉफी विद करण’ वाले विवादित इंटरव्यू को लेकर खुलकर बात कीया ।
सुनील शेट्टी ने कहा, ‘हार्दिक शायद बहक गए थे, लेकिन जब आपसे ऐसा सवाल ही पूछा जाए तो आप क्या करते हैं? यह शो का एक फॉर्मेट है ।
आप बच्चों को एक्साइटेड करते हैं और वे ऐसी वैसी शो के दौरान बाता देते हैं. फिर लोग उन्हें बैन लगाने की बात होने लगती है ।
सुनील शेट्टी ने शो में आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि में बतौर एंकर और बतौर गेस्ट हमें एक बडी जिम्मेदार होने की जरूरत है क्योंकि आप मुझसे शो में सवाल पूछते हैं, जिसे सुनकर मुझे लगता है कि इस का जवाब नहीं देना चाहीये, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं किसी से कमतर हूं। कोई चीजें गलत होती हैं जो कि नहीं होनी चाहिए. आपको येसी बातों को कहने की बडी हिम्मत होनी, जैसी वो हैं या फिर होनी चाहिए’।
साल 2019 में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में मेहमान बनकर पहुंचे थे । इस एपिसोड को लेकर जमकर बवाल हुआ था । शो में केएल राहुल ने ज्यादा कुछ बोल्ड बयान तो नहीं दिया था। लेकिन हार्दिक ने कई महिलाओं के साथ अपने शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूली थी । इसके बाद शो की जमकर आलोचना हुई ।