‘फुकरे’ की तीसरी किस्त का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर मंगलवार को लांच कर दिया गया। ट्रेलर रिलीज की तारीख 5 सितंबर पर को पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन होता है।
Pankaj Tripathi birthday ‘Fukrey 3’ trailer released
‘Fukrey 3’ trailer released
‘फुकरे’ की तीसरी किस्त का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर को मंगलवार को लांच कर दिया गया।
‘फुकरे’ ट्रेलर रिलीज की तारीख 5 सितंबर को इस दिन फिल्म में काम कर रहे पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन होता है।
‘फुकरे’ ट्रेलर लॉन्च के दौरान पंकज के नाम का केक भी आया लेकिन केक कटा नहीं।
पंकज त्रिपाठी की असल बर्थडे डेट 28 सितंबर है और इस लिये फिल्म इसी तारीख को रिलीज हो रही है।
दस साल पहले जब ‘फुकरे’ रिलीज हुई थी उस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का छोटा सा किरदार था।
जैसे- जैसे ‘फुकरे’ फिल्मों में पंकज त्रिपाठी की लोकप्रियता बढ़ती गई उसी तरह से इस फिल्म की फ्रेंचाइजी में उनका किरदार भी बढ़ता गया।
पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘फुकरे में मेरे मुश्किल से 8- 18 सीन रहे होंगे। गेट पर बैठकर दरबान का काम करता था और आज पूरी फिल्म की दरबानी कर रहा हूं।’
पंकज त्रिपाठी का हिंदी सिनेमा में कद और रुतबा दोनों बढ़ा है। उनकी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को जहां दर्शकों ने खूब पसंद किया |
फिल्म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है। अभिनेता ने कहा, ‘पंकज त्रिपाठी का फिल्म में होना ही सफलता की गारंटी है।’ पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मुझे जो भी सफलता मिली है जिसमे लोगों का योगदान है। अगर मुझे अच्छी फिल्में में काम नहीं मिलती तो मैं कुछ नहीं कर सकता। इस लिए अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट फिल्म से जुडे व्यक्ति को देते है ।
पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं फिल्मों की स्क्रिप्ट देवनागरी में ही पढ़ना पसंद करता हूं। क्योंकि देवनागरी में एक बार पढ़कर याद कर लेता हूं। रोमन में पढ़कर याद करना मुश्किल होता है। हिंदी, हिंदी सिनेमा का हिस्सा है। हम हिंदी ही खाते हैं, हिंदी पीते हैं, हिंदी ही बिछाते हैं और हिंदी ही जीते हैं। बाकी अन्य भाषाओं से भी उतना ही प्यार है, सम्मान है। लेकिन हिंदी भाषा हमारी पहचान है।’