नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी आलिया ने लगाए रेप का आरोप । आलिया ने रेप के आरोप में केस दर्ज कीया । आलिया सिद्दीकी वीडियो में रोते हुए कह रही है की नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनके बच्चे को छीनना चाहते है । Aliya Siddiqui files rape case against husband Nawazuddin Siddiqui
Createsnews Headline:-
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी आलिया ने लगाए रेप का आरोप
- आलिया ने एक वीडियो शेयर कीया है जिसमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर रेप का आरोप लगाया है ।
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर एक्स वाइफ आलिया ने रेपके आरोप में केस दर्ज कीया
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया ने इंस्टाग्राम पर एल वीडियो शेयर किया है ।
- यह वीडियो में आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर बेहद गंभीर आरोप लगाती नजर आई है ।
- आलिया सिद्दीकी वीडियो में रोते हुए कह रही है की नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनके बच्चे को छीनना चाहते है ।
- आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर रेप का आरोप लगाते हुवे केस दर्ज कराया है ।
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की मैं इतना चाहता हू की मेरे बच्चे स्कूल जाये और अच्छी शिक्षा ले ।
Aliya Siddiqui files rape case against husband Nawazuddin Siddiqui
आलिया सिद्दीकी ने शेयर कीया सोशल मीडिया पे वीडियो
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कीया है । वीडियो में आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर बेहर गंभीर आरोप लगाती है । वीडियो में आलिया रोते हुए कहती है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनके बच्चे को छीनना चाहते है । आलिया सिद्दीकी ने अगे कहा ही इन दिनों आर्थिक तंगी से भी जूझ रही है।
आलिया सिद्दीकी इंस्टाग्राम वीडियो में कहती है की मैंने कल एक केस डाला है मुझे बच्चे की कस्टडी चाहीये । मैं आप लोगो से ये जानना चाहती हू की जिस शख्स ने कभी बच्चों को महसूस नहीं कीया, ना पेट में महसूस कीया, ना उसके बाद महसूस किया । उन्हे यह भी नहीं पता की बच्चे का डायपर कितने का आता है । कैसे डायपर पहनाते है । उन्हे यह भी नहीं पता की बच्चे कब बडे हो गये है । वह मुझेसे बच्चों को छीनकर मुझे बताना चाहता है की अपने पावर से और दिखाना चाहता है वो बहुत अच्छा बाप है ।
आलिया सिद्दीकी बच्चे के बारे म कहते हुवे रोने लगती है “नवाज अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे है क्या पैसे ज्यादा है तो कुछ भी खरीद सकते है लेकिन मेरे बच्चे मुझसे नहीं छीन सकते है”
View this post on Instagram
आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन के साथ के रिश्ते के बारे में कहा
नवाब ने कभी मुझे अपनी पत्नी नहीं माना है लेकिन मैंने आपको हमेशा अपना पति माना था इस चीज को मैं कभी बर्दाश्त नहीं करुंगी। मेरे पास पैसे नहीं है एक एक पैसे की दिक्क्त है और तुम्ह मेरे बच्चो को मुझसे छीन रहे हो। आलिया कहती है की कोर्ट पर पूरा भरोसा है जो उनका फैसला उनके हक में आएगा ।
नवाजुद्दीन ने विवाद पर तोडी चुप्पी
एक इंटरव्यू में व नवाजुद्दीन ने इस मामले पर बात करते हुवे कहा की “मैं किसी भी चिज के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता हूं । लेकिन मैं इतना चाहता हू की मेरे बच्चे स्कूल जाये और अच्छी शिक्षा ले । इस सब कारण सर बच्चों की स्कूलिंग पर बुरा प्रभाव पडा है । मेरे बच्चे दुबई में पठते है और पिछले के महीने से वह यहां है ।मैं यही चाहता हूकी मेरे बच्चे स्कूल जाए ।
आलिया सिद्दीकी वीडियो को कैप्शन कीया
आलिया सिद्दीकी लिखती है एक महान एक्टर जो अक्सर महान इंसान बनने की कोशिश कीया करता है ।
उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी अक्सर चूप रहता है ।
आलिया सिद्दीकी कहती है की उनहो ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाद रेप की शियालत दर्ज कराई है । (प्रूफ के साथ)
आलिया लिखा की कुछ भी हो जाये लेकिन इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दुंगी ।
उन्के वीडियो पे एक प्रसशंक ने कम्मेंट कीया “बच्चे तो मां ही पलती है बाप तो अपनी जिम्मेदारी उथाके खुद को भुल जाता है लेकिन जो भी करता है अपनी फेमेली को खुश करने के लीये करता है”