शार्दुल ठाकुर ने प्रेमीका मिताली पारुलकर से शादी कीया । shardul thakur gets married with longtime girlfriend mittali parulkar

टीम इंडिया के शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर के साथ 27 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गये है । शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से दो साल पहले सगाई कीया था । उस के बाद अब दोनों एक-दूजे के होने जा रहा है । shardul thakur gets married with longtime girlfriend mittali parulkar

 

 

Createsnews Headline:-                                                     

  1. शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से शादी कर लीया है ।
  2. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बोलर्स शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से शादी रचा लीया है । 
  3. शार्दुल ठाकुर प्रेमीका मिताली पारुलकर को लंबे समय से डेट कर रहे थे ।
  4. शार्दुल ठाकुर प्रेमीका मिताली पारुलकर ने नवंबर 2021 में सगाई कीया था ।   
  5. शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी की खूबसूरत तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ।
  6. शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी के समारोह में टीम इंडिता के कई मेंबर्स शामिल्हुवे थे । 
  7. शार्दुल और मिताली के साथी को चार चांद लगाने के लीये कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर शामिल हुवे थे ।
  8. इस के अलावा यजुवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा, अभिषेक नायर और मुंबई टीम के सिद्धेश लाड भी शादी में स्पॉट किए गए है ।
  9. शार्दुल और मिताली ने संगीत सेरेमनी से पहले पूल पार्टीका भी आयोजन कीया था । 

 

shardul thakur gets married with longtime girlfriend mittali parulkar

 

शार्दुल ठाकुर ने प्रेमिका मिताली पारुलकर से शादी कर लीया है । इस साल शादी करने वाले शार्दुल ठाकुर तीसरे भारतीय क्रिकेटर है । इससे पहले केएल राहुल ने आथिया शेट्‌टी से शादी कीया और ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने मेहा से शादी कीया है । शार्दुल ठाकुर प्रेमिका मिताली पारुलकर को लंबे समय से डेट कर रहे थे। शार्दुल ठाकुर और प्रेमिका मिताली की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । 

शार्दुल ठाकुर और मिताली दोनो माहराष्ट्र के कर्जत में सात फेरे लीये। युगल की शादी मराठी रीति-रिवाज के अनुसार हुवी । युगल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग शूटींग करवाया है । 

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी समारोह में टीम इंडिया के कई मेंबर्स शामील हुवे थे । युगल की शादी में कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी ने साथ आये थी और श्रेयस अय्यर भी शामिल हुवे थे। इसके अलावा यजुवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा, अभिषेक नायर और मुंबई टीम के सिद्धेश लाड भी शादी में स्पॉट किए गए थे । 

दुलहे के साथ तस्वीर खिचवाई जिस में कप्तान रोहित शर्मा पत्नी के साथ थे और शार्दुल के बगल में धनश्री वर्मा थी और श्रेयस अय्यर भी थे । 

शार्दुल ठाकुर और मिताली ने शादी मे संगीत सेरेमनी से पहले पूल पार्टी का भी आयोजन किया था।  जिसमें दोनों ने अपनी फैमिली के साथ खूब मस्ती की.। शार्दुल ठाकुर और मिताली ने नवंबर 2021 में सगाई कर लीया था। उस सगाई के समारोह में भी रोहित शर्मा और मालती चाहर भी सामिल हुवे थे ।

शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीररो की एक श्रृंखला जारी कीया है ।  जिस मे दोनो युगल फेरे लेते हुवे दिखाई दे रहे है । उस के बाद दोनो के शिर एक साथ है और एक दुसरे को देख रहे है । शार्दुल अपनी पत्नी को मंग्लशूत्र पहनाते हुवे दिख रहा है ।    

शार्दुल ठाकुर लाईफ स्टोरी :- 

शार्दुल ठाकुर ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाईस्कूल से कीया है । शार्दुल स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, बोरीवली में पढ़ते हुए ही वह अपने स्कूल की टीम का प्रतिनिधित्व करते थे। शार्दुल ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे । 

31 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने करीयर 8 टेस्ट मैच में 27 विकेट हासिल कीया है और 254 रन बनाये है । 34 वनडें मैच में 50 विकेट और 298 रन बनाये है । 25 टी-20 में 33 विकेट और 69 रन बनाए है । 75 आईपीएल मैच में उन्होने 173 रन और 82 विकेट लीये है ।    

मिताली पारुलकर लाईफ स्टोरी :-   

मिताली पारुलकर एक बिजनेस वुमन हैं। मिताली अपना बेकिंग बिजनेस चला रही है। मिताली ठाणे में ऑल द जैज नाम की एक बेकरी चलाती हैं। मिताली पारुलकर ने 2014 में मीठीभाई कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया । इसके बाद मिताली ने JSW में बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू किया। मिताली कई कंपनियों में सेक्रेटरी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। मिताली जन्म 1992 में कोल्हापुर में हुआ था।  

Leave a Comment

Virgin River Season 6 Ending Explained Gemma Atkinson Flaunts Toned Figure Post Transformation! Khloé Kardashian shares Christmas decorations Gracie Abrams Shares Insights on Touring with Taylor Swift Beyoncé Sets New RIAA Record
Virgin River Season 6 Ending Explained Gemma Atkinson Flaunts Toned Figure Post Transformation!