News about WTC Final Virat Kohli vs Steve Smith Break record 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बिच में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में काटे की टक्कर देखने को मिलेगे । विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के पास एक रेकॉर्ड बनाने का मौका है । भारत लगादार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में दूसरी बार मैच खेलेगा । 

 

News about WTC Final Virat Kohli vs Steve Smith Break record 

 

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने वाली है ।

फाइनल मुकाबले में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का एक मौका है ।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बिच में 7 जून 2023 को लंदन के ओवल मैंदान में मुकाबला होने वाला है ।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच मे इस साल हुए टेस्ट सीरीज में 2-1 से भारत ने विजय हासील कीया ।

भारत के लीये ऑस्ट्रेलिया टीम को इंग्लिश परिस्थितियों में हराना आसान नहीं होगा ।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मुकाबले में दो धुरंधरों पर सबकी निगाहें रहेंगी ।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच में टेस्ट मैचों में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के नाम 8-8 शतक है ।

वह दोनो भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटींग और सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर है ।

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के पास रिकी पोंटींग और सुनील गावस्कर को पीछे छोडने का एक मौका है ।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच में सबसे ज्यादा शतक 11 लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है ।

विराट कोहली ने अपना आखरी टेस्ट शतक इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था ।  अब अगातार दूसरा शतक लगाने का मौका होगा । 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच में 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का मुकाबला खेला जायेगा जिस के लीये रिजर्व-डे 12 जून भी रखा गया है ।

आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है ।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत लगादार दूसरे फाइनल खेलने जा रहा है जिस में पहला फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के सामने हारका सामना करना पडा था ।

Leave a Comment

Virgin River Season 6 Ending Explained Gemma Atkinson Flaunts Toned Figure Post Transformation! Khloé Kardashian shares Christmas decorations Gracie Abrams Shares Insights on Touring with Taylor Swift Beyoncé Sets New RIAA Record
Virgin River Season 6 Ending Explained Gemma Atkinson Flaunts Toned Figure Post Transformation!