भारतीय महिला Wwe रेसलर कविता देवी के जीवन आधारित बयोपिल बनेगी । कविता देवी ने Wwe के महिला विंग में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है । कविता देवी पहली भारतीय महिला Wwe के माय यंग क्लासिक टूर्नामेंट का हिसा रही है ।
First Indian Female WWE Wrestler Kavita Devi Biopic
Createsnews Headline:-
- Wwe रेसलर कविता देवी पहली भारतीय महिला पर बनेगी बायोपिक ।
- पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में कविता देवी ने WWE में हिस्सा लिया ।
- कविता देवी ने साबित किया कि भारतीय महिलाएं किसी भी मामले में कम नहीं हैं।
- Wwe रेसलर कविता देवी पर एक अब एक बायोपिक बनाने की तैयारी हो रही है।
- कविता देवी की जिंदगी पर फिल्म बनाने से संबंधित अधिकार निर्माता प्रीति अग्रवाल ने राईट खरीदे हैं ।
- हरियाणा में जींद जिले के एक छोटे से गांव मालवी में एक बेहद साधारण परिवार में जन्मी कविता देवी के जीवन आधारित फिल्म जल्द ही देखने मिलेगी ।
- बायोपिक आधारित फिल्म बनाने के लिये प्रीति अग्रवाल ने निर्माता के तौर पर अब जीशान अहमद को बतौर निर्माता परियोजना में शामिल कीया ।
- अब दोनों निर्माता के रूप में साझेदारी में बायोपिक फिल्म का निर्माण कीया जायेगा ।
प्रीति अग्रवाल कहा “कविता देवी की पूरी जिंदगी एक प्रेरणादायक रही है। उन्होने जिंदगी के हर मोड पर लडने का जज्बा दिखाया है उन्होने ने जिंदफी में कभी हार नहीं माना है । WWE मर्दों का खेल रहा है । उसके बाद से दुनिया भर की महिलाएं खेल में शिरकत करने लगीं । इस खेल में भारतीय महिलाओं का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था। WWE खेल में कविता देवी हिस्सा लेके भारतीय महिलाओं में कितना दम है वह दिखाया । शादी के बाद कविता ने अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते इस खेल से किनारा करने का फैसला किया था, उसने अपने पति से मिले ने के बाद आगे भी WWE में खेलना जारी रखा।’
उन्होने फिल्म के बारे में बताया “फिल्म में रेखांकित किया जाएगा कि कैसे कविता देवी के बड़े भाई संजय दलाल ने बचपन से ही कविता का साथ दिया और बडे भाई ने उसे उस मुकाम तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किया है, जिसके लिए आज कविता देवी दुनिया भर में पेहचानी गई हैं।
निर्माता ने कहा की कविता देवी की बायोपिक के निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वह बताते हैं कि फिलहाल कविता देवी पर प्रस्तावित बायोपिक फिल्म की पटकथा पर काम तेजी चल रहा है और लेखन कार्य पूर्ण हो जाने के बाद इस शूटिंग शेड्यूल और कलाकारों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।