सपना चौधरी ने Cannes Film Festival में डेब्यू कीया । हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने रेड कार्पेट जलवा दिखाया । सपना चौधरी ने कान्स में 30 किलो का गाउन पहना ।
Sapna Choudhary to make her Cannes debut
Createsnews Headline:-
2023 Cannes Film Festival में सपना चौधरी ने डेब्यू कीया ।
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने Cannes Film Festival में रेड कार्पेट पर फैशन का जलवा दिखाया।
लाखों दिलों पर अपने डांस से राज करने वाली सपना चौधरी इस साल कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट हुनर से प्रसंशको घयल कीया ।
सपना चौधरी प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के रेड कार्पेट पर चलने वाले कुछ क्षेत्रीय कलाकारों में से एक थीं।
सपना चौधरी ने 30 किलो का सॉफ्ट पिंक गाउन पहन कर कान्स रेड कार्पेट पे चली ।
अभिनेत्री फिटेड ड्रेस में रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए वह एलिगेंट और स्टनिंग लग रही थीं।
फ्रांस में होने वाले कांन्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुस के काफी सितारो ने अपना जलवा दीखाया ।
Cannes Film Festival 2023 में सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता ने डेब्यू कर चुकी है ।
Cannes 2023 में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी रेड कार्पेट में खूबसुरत अंदजा में नजर आयी ।
सपना चौधरी ने अपने जीवन भर के सपने को हासिल करने में सक्षम होने पर आभार व्यक्त करती है ।
सपना चौधरी ने कहा “में सच में बहुत शुक्रगुजार हूं फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट चलने के लिये बहुत एक्साइटेड हू”
सपना चौधरी ने कहा “कान सिर्फ मेरा सपना नहीं है बलकी किसी भी अभिनेत्री/अभिनेता के जीवन भर का सपना होता है” भगवान का शुक्रगुजार है जो इस पर मेंने विजय प्राप्त कीया । कान्स में अपने देश और अपने राज्य हरिणाया के लिये खडे होने पर मुझे गर्व है । एयर फ्रांस के लोग इतने उदार और स्विकार करने वाले मेसे है । मुझे लगता है कि स्वीकृति परिवर्तन और मानवता की दिशा में भी सबसे बड़ा कदम है!